CORONA BREAKING : देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख लोगों ने तोड़ा दम…, पिछले 24 घंटे में 79,476 नए मामलो की पुष्टि…
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से आगे बढ़ते जा रही है। देश में जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख को पार पहुंच गया है तो वहीं मौत के आंकड़े ने भी 1 लाख की दहलीज को छू लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 64,73,544 हो गई है।
India's #COVID19 related deaths cross 1 lakh mark with 1,069 deaths reported in the last 24 hours.
With 79,476 new cases, the tally reaches 64,73,545 including 9,44,996 active cases, 54,27,707 cured/discharged/migrated cases & 1,00,842 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/7QvhmAG2RS
— ANI (@ANI) October 3, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 44 हजार 996 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 842 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 54 लाख 27 हजार 706 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,32,657 कोरोना जांच की गई है।