बोरियाकला में युवती की फंदे पर झूलती मिली सड़ी गली लाश, प्रेमी ताला लगाकर हुवा फरार
राजधानी रायपुर के बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फ्लैट में युवती की महीने भर पहले की लाश मिली जिसकी शिनाख्ती पबीना बड़ा बताई जा रही है। युवती अपने प्रेमी वीरेन्द्र पटेल के साथ वहां रहती थी एवं दोनों लिव इन में रहते थे।
मिली सूचना के मुताबिक लिव इन में रहने वाले युवक और युवती का एक साथ फांसी लगाने का इरादा था, मौके पर अलग-अलग कमरों के लगे पंखों में बंधे फांसी के फंदे मिलने से इस बात की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल प्रेमी के पकड़े जाने और विस्तृत जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।
घटना में प्रेमिका की तो मौत हो गईं फिर मौत के डर से विरेंद्र पटेल मकान में ताला लगाकर भाग गया। मकान मालिक मकान देखने के लिए पहुंचा और उसने ताला खोलकर जब अंदर गया तब युवती का शव उसे एक कमरे में सड़ी गली हालत में मिली।
मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस प्रेमी विरेंद्र की पतासाजी में जुटी हुई है।