हत्या की जांच करने गए थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला
भाटापारा। युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में जांच करने गए भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी पर आज चखना सेंटर चलाने वाले ने जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक वो हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ कर रहे थे तभी शराब दुकान के पास चखना सेंटर चलाने वाले व्यक्ति ने उन पर हमला किया।
हमले में बुरी तरह घायल थाना प्रभारी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाना प्रभारी शराब दुकान के पास हत्याकांड में शामिल संदिग्धों की पूछताछ के लिए गए थे। चखना सेंटर संचालक बुरी तरह नशे में था उसने थाना प्रभारी की पूछताछ से बौखलाकर सीधे हमला कर दिया। संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।