विधानसभा भवन के निर्माण पर पूर्व सीएम रमन ने उठाए कई सवाल… ट्वीट कर कही ये बाते

रायपुर । पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर कर कहा कि सरकार के पास न वीजन है ना नीति है ना प्रबंधन है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि खजाने में पैसा नहीं है इसलिए रुकी हुई भर्तियां और नई नौकरियां नहीं दे सकते हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे संकट के समय में विधानसभा भवन का निर्माण संसदीय सचिवों की नियुक्ति समझ से परे है।
.@bhupeshbaghel सरकार के पास न 'विजन" है, न 'नीति' है, न 'प्रबंधन' है।
एक तरफ सरकार कहती है कि खजाने में पैसा नहीं है इसलिए रुकी हुई भर्तियां और नई नौकरियां नहीं दे सकते।
दूसरी तरफ ऐसे संकट के समय में 'विधानसभा भवन' का निर्माण, संसदीय सचिवों की नियुक्ति समझ से परे है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 29, 2020