छत्तीसगढ़ में गैस रिसाव से 7 घायल, 3 गंभीर
विशाखापट्टनम की तरह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के एक पेपर मिल में गैस रिसाव के बाद आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफऱ किया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी गंभीर रुप से बीमार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें रायपुर लाया जायेगा। घटना रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल का है। जहां पेपर कारखाना की सफाई करने के लिए मजदूरों को भेजा गया था। इस दौरान पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया।
खबर है कि मजदूर एक टैंकनुमा जगह में सफाई कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में बेहोश पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया और स्थानीय संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।