स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संविदा कर्मियों से हाथ जोड़कर की अपील -कोरोना काल में न जाएं हड़ताल पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से हाथ जोड़कर कहा कि कोरोना काल में हड़ताल पर न जाएं। आपकी मांगे जायज है पर हड़ताल पर जाने का यह समय उचित नहीं है। बतादें कि प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कोरोना संकट के बीच आज शनिवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इन कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
यहां देखें टीएस सिंहदेव ने क्या कहा…