राजधनी में लॉकडाउन लगना तय , जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक हुई शुरू, शाम तक आ सकता है फैसला

रायपुर। प्रदेश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन की सुगबुगाहट पर शनिवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर एस. भारतीदासन, निगम कमिश्नर शौरभ कुमार, आईजी आनंद छाबड़ा और पुलिस अधीक्षक अजय यादव समेत जिला प्रशासन के आला-अधिकारी चर्चा कर रहे है।
इस बैठक से कयास यह लगाया जा रहा है कि राजधानी में भी फिर 7 दिन का पूर्णबंदी शहरी क्षेत्रों के लिए लग सकता है, या फिर जिन इलाकों में अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन बनाकर बंदी की जा सकती है।
इधर, कई संगठनों ने राजधानी में लॉकडाउन की मांग की है, जबकि कई जिलों में कल और परसों से लॉकडाउन लगने वाला है, प्रदेश में राजधानी ही सबसे ज्यादा संक्रमितों की पहचान करने वाला जिला बना है, जहां अब तक 26119 मरीज शुक्रवार तक सामने आ चुके हैं, जबकि 301 लोगों की अब तक जानें जा चुकी हैं।