छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना के बड़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के इस बड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने की तैयारी जोरों पर…..

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही,नहीं ले रहा है जिसके चलते राज्य सरकार पहले से ही सर्तक हो गई है,और प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए जगह जगह क्वारंटाइन सेंटर बना रही है,इसी बीच प्रदेश की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी जोरों से चल रही है।

सूत्रों की माने तो रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम के भीतरी भाग को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जाएगा यह कदम स्वास्थ्य विभाग की बड़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला है प्रदेश में लगतातार बड़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले को ध्यान में रखकर लिया है ।

गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना के 1242 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 890 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव आ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button