गाड़ी से उतरते ही भीड़ ने पत्थर मार कर पूर्व विधायक का फोड़ दिया सिर, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश। ग्वालियर से पूर्व विधायक के ऊपर ताबड़तोड़ पथराव करने का मामला निकाल कर सामने आया है जिसके कारण उसका का सिर फट गया और उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्वालियर जिले के सिरौल क्षेत्र की है जहां कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सिरौल थाना कैंपस पहुंचे था जहां उपस्थित भीड़ ने उनके उपर अचानक से ताबड़तोड़ रूप से पथराव कर दिया जिसके कारण उनका सिर फट गया और इलाज के दौरान उनके सिर पर पांच टांका लगाया गया,इस घटना के दौरान पूर्व विधायक बिना बॉडीगार्ड लिए पहुंचे थे ।
वहीं इस पूरे मामले को गोयल ने अपने विपक्षी दल कांग्रेस का षड़यंत्र करार दिया और कहा कि मुझे भीड़ ने नहीं बल्कि भीड़ में छिपे कांग्रेस के चमचों ने मारा है इसके अलावा पूर्व विधायक ने कहा मैं इस पूरे मामले में कोई भी कानूनी एक्शन नहीं लूंगा, फैसला जनता के ऊपर छोड़ूंगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों सिरौल स्थित जाटव मोहल्ले में अनुसूचित जाति वर्ग के पारस जौहरी नाम के एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक के समाज वाले आक्रोशित होकर युवक का शव लेकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरौल थाना घेरकर बैठे थे।
पूर्व विधायक गोयल भी युवक की हत्या पर संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए वहां गए थे। गोयल के गाड़ी से उतरते ही भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके ऊपर पथराव कर दिया
जिसके बाद वे जख्मी हो गए और उनका सिर फट गया ।