IPS की लिस्ट अटकी, IFS की ट्रांसफर सूची फाइनल

एक तरफ जहां राज्य में 8 एसपी समेत दर्जनभर IPS के ट्रांसफर की बाट जोह रहे हैं अफसर तो दूसरी तरफ सियासी गलियारों में IFS  ट्रांसफर लिस्ट की चर्चा जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि देर रात तक 15 IFS अफसरों की लिस्ट जारी की जा सकती है जिसमें कई वरिष्ठ अफसरों के नाम है।

आज जारी होने वाली लिस्ट में प्रमुख नाम पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला का बताया जा रहा है जिन्हें अब दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।  इसके अलावा एडिश्नल PCCF एसएस बजाज को इस लिस्ट में नयी जिम्मेदारी मिल सकती है।  दरअसल सस्पेंशन बहाल होने के बाद से बजाज को आज उन्हें भी जिम्मेदारी मिलेगी। चर्चा है कि उन्हें लघु वनोपज का एडिश्नल एमडी बनाया जा सकता है। वहीं IFS विवेक आचार्य को भी नयी पोस्टिंग मिल सकती है। लिस्ट में राज्य वन सेवा के अफसरों के लिए आज गुड न्यूज हो सकता है। IFS अवार्ड होने के बाद करीब 9 से 10 अफसरों को आज नयी तैनाती मिल सकती है। कुछ CCF का भी बदलना तय माना जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button