जगदलपुर/बस्तानार (बड़ी खबर) : देवभोग दूध कम्पनी का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, दूध का हुआ भारी मात्रा में नुकसान
जगदलपुर/बस्तानार (बड़ी खबर) : देवभोग दूध कम्पनी का वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, दूध का हुआ भारी मात्रा में नुकसान
बस्तानार । जगदलपुर से किरंदुल जा रही दूध वाहन बस्तानार घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन पलटने से दूध का भारी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, देवभोग दूध कम्पनी का वाहन दूध लोड कर जगदलपुर से किरंदुल की ओर जा रहा था, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बस्तानार घाट पर उसे कट मारा, वाहन चालक के कोशिश के बावजूद गाड़ी पलट गई।
बताया जा रहा है कि लगभग 1500 लीटर दूध का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद पीछे से आ रही खुशबू डेयरी फार्म के दूध गाड़ी के ड्राइवर बबलू खान ने घायल ड्राइवर को पानी पिलाया, जिसे मामूली चोट आई है। कोड़ेनार थाना पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर भी सूचना दी गई।