कोरबा: क्वारंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह, प्रेतबाधा दूर करने प्रवासी मजदूरों को पिलाई यूरिन
कोरबा । बलौदाबाजार के बाद कोरबा के पठियापाली क्वारंटाइन सेंटर में भी भूत की अफवाह फैल गई है।
कोरबा के पठियापाली क्वारंटाइन सेंटर में कुछ मजदूरों पर भूत की अफवाह उड़ाने का मामला सामने आया है।
प्रेतबाधा दूर करने के नाम पर बेहद अजीबोगरीब हरकत भी कुछ मजदूरों ने की है। जानकारी के मुताबिक दूसरे मजदूरों ने प्रेतबाधा का डर दिखाकर तीन प्रवासी मजदूरों को यूरिन पिलाई है। संबंधित अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है।