क्वारन्टीन सेन्टर में खाना फेंका, मजदूरों को घटिया भोजन
लोरमी के क्वारेन्टीन सेंटर में मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। प्रवासी मजदूरों ने बदबूदार भोजन देने से क्वारन्टीन सेंटर के बाहर दिए हुए पूरे खाने को मजदूर ने फेंक दिया है और साथ ही सभी मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पिछले 4 दिनों से मजदूरों को ऐसे ही बदबूदार खाना दिया जा रहा है। ये सभी 45 मजदूर आंध्रप्रदेश से आये हैं और मुंगेली के व्यापारी धर्मशाला में रुके हैं।