बड़ी खबर, जीपी सिंह भेजे गए पुलिस मुख्यालय, आरिफ शेख को eow का अतिरिक्त प्रभार
EOW चीफ जीपी सिंह हटा दिये गये हैं। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्लायल भेज दिया है। अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है। इधर, रायपुर SSP आरिफ शेख को EOW-ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वो राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का भी जिम्मा संभालेंगे।
इधर IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अभी छत्तीसगढ़ में IPS अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी। दरअसल अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।