मंतूराम ने फिर फोड़ा साजिश बम, जोगी ने मुझे बेचा रमन ने खरीदा
रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव में चुनाव के ठीक पहले नाम वापस लेने फिर कई बड़े नेताओं पर खरीद फरोख्त का इल्जाम लगाने वाले मंतूराम ने फिर नया बम फोड़ा है। मंतूराम ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह और अजीत जोगी ही नहीं प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेताओं ने साजिश कर खरीद फरोख्त किया और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया।
मंतूराम ने कहा 9 दिन पहले मुझे निष्कासित किया गया उसके बाद प्रदेश की जनता के बीच आया। आज मैं कहना चाहता हूं कि मंतूराम अकेला नहीं है. मेरे साथ 6 लोग और आए हैं। हम सभी चुनाव लड़ना चाहते थे, जनता की सेवा करना चाहते थे, लेकिन एक चैंबर में फंसे लोग हैं। 6 प्रत्याशी आपके सामने हैं दो और से हमारा संपर्क हुआ है, वे भी सामने आएंगे मुझे लालच दिया गया और डराने की कोशिश भी की गई। अपनी जान और परिवार की रक्षा के लिए मैंने नाम वापस लिया।
मुझे कहा गया कि आप नक्सली क्षेत्र के हो, जान से मार दिए जाओगे। मुझे अजीत जोगी और रमन सिंह के कहने पर भाजपा में शामिल कराया गया। डाॅ. रमन सिंह के निर्देश पर मुझे धरमलाल कौशिक ने भाजपा में प्रवेश कराया। भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं कि मर्दानगी दिखाकर जोगी को बाहर किया इसलिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। भाजपा और जोगी के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। मैंने कई बार कहा अजीत जोगी से कि देर हो रहा है, निगम मंडलों की बात हुई थी, पैसों की बात हुई थी, कुछ भी नहीं मिला। कैबिनेट का दर्जा, विधानसभा और लोकसभा की टिकट देने की बात कही गई लेकिन कुछ नहीं मिला।
भाजपा ने मेरा अपमान किया और कांग्रेस ने मुझे पहचान दी
भाजपा ने दादागिरी करके मुझपर कार्रवाई की
इसलिए मैंने न्यायालय तक जाने का निर्णय लिया था, मैंने 164 के तहत बयान दिया.
मैं अपनी बात भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाना चाहता था, लेकिन उल्टे मुझपर कार्रवाई की गई
मेरे नाम से मुझे विश्वास में लिए बगैर पैसा लिया गया है। अजीत जोगी ने मुझे बेचा और रमन सिंह ने खरीदा.
रमन सिंह से हमने जब पूछा तब वे कहते थे कि मैंने पैसे भेजे आपको नहीं मिला क्या…
मैं तो वाइस शैंपल देने को तैयार हूं बाकी लोग क्यों वाइस शैंपल नहीं दे रहे हैं। अजीत जोगी, अमित जोगी और डाॅ. पुनीत गुप्ता क्यों वाइस शैंपल नहीं दे रहे हैं
3 नवंबर 2015 को दिल्ली के वेदांता अस्पताल में मुझे डाॅ. रमन सिंह ने बुलाया था, मेरी मुलाकात पुनीत गुप्ता से भी हुई थी। तब मैंने कहा कि मुझे कहीं एडजस्ट करना चाहिए, तब उन्होंने कहा कि पुनीत और राजेश मूणत मिलकर तय करेंगे। 6 प्रत्याशियों ने न्यायालय में 164 का बयान दिया है। धमतरी थाना में डाॅ. रमन सिंह राजेश मूणत, अमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटनाक्रम में जो भी शामिल हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा को हराने की अपील करता हूं। मैंने अपने ऊपर दबाव की जानकारी राजेश तिवारी के माध्यम से भूपेश बघेल को दिया था। मैंने उन्हें कहा था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं ये बात पार्टी को बता दीजिए। मुझे अगर कुछ होता है तो जिनका नाम मैंने लिया है वे जिम्मेदार होंगे