P M लिए नया विमान बनकर हुआ तैयार…जमीन के साथ हवा में भी होगी अभेद सुरक्षा
नई दिल्ली। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के वीवीआईपी परिवहन को खरीदे गए नए बोइंग विमान अब लगभग तैयार हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भारत के लिए एयरफोर्स वन की तस्वीर सामने आई हैं. सफेद और हल्के स्टेटी रंगत और देश के राजचिह्न के साथ ही नए बोइंग 777 ईआर विमान पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा गया है.
भारत ने 2018 में बोइंग कंपनी से खरीदे गए दो विमानों को वीवीआईपी परिवहन विमान में बदलने का फैसला किया था. इन विमानों को कुछ समय पहले सुरक्षा जरूरतों के लिहाज से तैयार करने के लिए अमेरिका भेजा गया था. सोशल मीडिया पर आई तस्वीर के बारे में दावा किया गया है कि यह उस वक्त ली गई जब विमान कैलिफोर्निया सैन बर्नार्डीनो से टैक्सास में फोर्ट वर्थ के रास्ते पर था. बताया जाता है कि तस्वीर एक विमानन फोटोग्राफर एंडो गोल्फ ने ली हैं.
आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से है लैस
हालांकि इस तस्वीर या वीवीआईपी विमान के बारे में आधिकारिक तौर पर बोइंग या भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है. सुरक्षा कारणों के चलते इन विमानों के संबंध में अधिक जानकारियों साझा नहीं की जा रही है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि इन विमानों को भारतीय वीवीआईपी की सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सभी आधुनिक संचार, सुरक्षा तकनीकों से लैस किया जा रहा है. इसमें में अपना एक मिसाइल रक्षा सिस्टम भी होगा.
विमान पर नजर आएगा तिरंगा चक्र
महत्वपूर्ण है कि एयर इंडिया के दो बोईंग777 एक्सटेंडेड रेंज विमानों को वीवीआईपी ट्रांसपोर्ट के लिए दिया गया है. सामने आई तस्वीर से स्पष्ट है कि इन विमानों को भी भारतीय वायेना द्वारा संचालित बोइंग बिजनेस जेट और एंब्रेयर विमानों की ही तरह रंगत दी गई है. साथ ही इनपर वायुसेना के विमानों पर नजर आने वाला तिरंगा चक्र भी अंकित है. जो बताता है कि इन वीआईपी विमानों का संचालन भारतीय वायुसेना करेगी.
वीवीआईपी की यात्रा के लिए एयर इंडिया का होता था इस्तेमाल
गौरतलब है कि अभी तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए एयर इंडिया विमानों का इस्तेमाल किया जाता था. बोइंग-747 विमानों के बेड़े से ही जरूरत के अनुसार विमान को वीवीआईपी यात्रा के लिए तैयार किया जाता था. वहीं यात्रा पूरी होने के बाद इन्हें सामान्य कमर्शियल सर्विस में लगा दिया जाता था. भारतीय वायुसेना की कम्यूनिकेशन स्क्वाड्रन द्वारा संचालित बीबीजे और एंब्रेयर विमान अधिक लंबी दूरी की विदेश यात्रा के लिए उपयोग में नहीं लाए जा सकते हैं. साथ ही सैन्य सुरक्षा प्रणालियों से लैस इन विमानों के संचालन के लिए वायुसेना के प्रशिक्षित पायलटों की जरूरत है.
वीटी-एएलडब्ल्यू से मिलती है अलग पहचान
नए विमान की सामने आई तस्वीर में इसकी टेल पर अंकित वीटी-एएलडब्ल्यू से साफ है कि यह एयर इंडिया का वीटी-एएलडब्ल्यू राजस्थान नामक विमान ही है. एयर इंडिया के राजस्थान और पंजाब नाम वाले विमानों को वीवीआईपी परिवहन के लिए तैयार होने अमेरिका भेजा गया है. नागरिक और सैन्य विमानों पर एक पहचान अंकित होती है जो हर विमान को अलग पहचान देती है.