यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 24 ट्रेनें कैंसिल की रेलवे ने 18 दिनों के लिए

डेस्क। रेलवे ने विभिन्न रेल खंडों में मेंटनेंस कार्य के चलते तीजा पर्व के मौके पर फिर एक बार 16 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 25 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। इसमें 5 ट्रेनें डोंगरगढ़ और दुर्ग से रायपुर तक जाने वाली भी शामिल है। तीजहारिनों को डोंगरगढ़ और राजधानी तक जाने दूसरी ट्रेनों एवं बसों के अलावा निजी वाहनों का सहरा लेना पड़ रहा है। इन ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण दूसरी लोकल ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ा है। बसों में यात्रियों को कष्ट दायक सफर करना करना पड़ रहा है।
मेमू पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने से खासकर महिला यात्रियों में काफी नाराजगी है। तीजा के दौरान बड़ी संख्या में महिला यात्री सफर करती हैं। इससे पहले रक्षाबंधन पर्व के दौरान भी ट्रेनों को कैसिल किया था। यात्रियों की नाराजगी और मांग करने के बाद कुछ ट्रेनों को बहाल किया गया था। इसके बाद अब तीजा पर्व के दौरान एक साथ 16 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को कैसिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का बड़ा महत्व है। तीजा का व्रत करने हजारों की संख्या में महिलाएं अपने मायके की ओर प्रस्थान करती है। आवाजाही करने के लिए महिलाओं के सामने लोकल ट्रेनें सबसे स्स्ता सुलभ विकल्प होती है।