मोदी व भूपेश की अपील, लॅाक डाऊन का गंभीरता से करें पालन
देश भर के अधिकांश शहरों में लाकडाउन के आदेश हैं। हालांकि कई शहरों में इस लाकडाउन का तमाशा बन रहा है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॅाक डाउन को लेकर देश और प्रदेशवासियों से इस आदेश को गंभीरता से लेने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को इस खतरनाक वायरस से बचाये। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचने का एक मात्र उपाए है कि लोग अपने घरों पर रहें। बहुत से लोग लाॅकडाउन को अभी भी गंभीरता से नही ले रहे है और अनवाश्यक रूप पर बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूम रहे है।
राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है साथ ही अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए कहा है कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाये।