रायपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…लोगों से की घर पर रहने की अपील

रायपुर। राजधानी में लॉकडाउन के पहले ही दिन जिला प्रशासन द्वारा दिया आदेश की पालन कराने के लिए रायपुर कलेक्टर और रायपुर एसएसपी ने आज सुबह 11:30 बजे आईटीएमएस जयस्तंभ चौक से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोग अपने घर पर बने रहे लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने आप को बचाने के लिए घर में सुरक्षित रहें जो लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है उन पर और ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।