धान पर प्रदेशभर में हाहाकार , कहीं चक्काजाम तो कहीं लाठीचार्ज
धान खरीदी को लेकर प्रदेशभर के किसान उद्वेलित है। समयसीमा खत्म होने और धान का उठाव नहीं होने से नाराज प्रदेशभर के किसान कहीं आंदोलन कर रहे हैं तो कहीं किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। कोंडागांव में चक्काजाम कर रहे किसानों पर कल लाठीचार्ज किया गया। इधर कोरिया, राजनांदगांव, मुंगेली, बेमेतरा, नवागढ़, धमतरी समेत कई स्थानों पर आज किसानों ने जंगी प्रदर्शन किया।
धान मसले पर प्रदर्शन और चक्का जाम कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज मसले पर कोंडागांव पुलिस अधिक्षक की ओर से बगैर हस्ताक्षरित विज्ञप्ति मीडिया को जारी की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया है। ये बातें पुलिस की ओर से आज भाजपा के उक्त प्रतिनिधि मंडल के सामने कहीं गई जो इस मामले की जांच करने कोंडागांव पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट तस्वीरों के साथ साबित करती हैं लाठीचार्ज हुआ और किसान घायल हुए, बल्कि इसकी जद में मीडिया कर्मी भी आ गए। पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी विज्ञप्ति दावा करती है
“सात घंटे से मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद और तनाव बढ़ रहा था, भीड़ अंधेरे का फ़ायदा उठा कर धक्कामुक्की और पथराव कर रही थी। पुलिस बल ने केवल प्रदर्शनकारियों को अलग थलग किया, यदि ऐसा नहीं करते तो प्रदर्शनकारियों और यात्रियों के बीच अप्रिय स्थिति होने की पूर्ण संभावना थी। सही जानकारी के अभाव में लाठीचार्ज करने का समाचार मीडिया और सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है”