रायगढ़ – मिथिलेश बर्मन बने एनएसयूआई के जिला संयोजक

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष उस्मान बेग रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आरीफ हुसैन के निर्देशानुसार डिग्री कॉलेज छात्र नेता मिथिलेश बर्मन को एनएसयूआई में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।

Read More – 10वीं और 12वीं के परीक्षा आवेदन तारीख बढ़ी, जानिये ताजा आदेश

दरअसल मिथिलेश बर्मन को एनएसयूआई का जिला संयोजक बनाया गया है ज्ञात हो कि मिथिलेश बर्मन एनएसयूआई के युवा छात्र नेता व तर्कशील युवा हैं जो अपने तर्कों व तथ्यों के दम पर सोशल मीडिया में कई बार अपना लोहा मनवा चुके हैं. मिथिलेश सोशल मीडिया में बेहद सक्रिय रहते हैं व विपक्षी नेताओं तथा विपशी छात्र संगठन पर हमेशा हमलावर रहते हैं मिथिलेश बर्मन के सोशल मीडिया में कार्य को देखते हुए उन्हें एनएसयूआई का जिला संयोजक बनाया गया है।

Read More – छत्तीसगढ़ – पिता दादा और दादी ने अबोध दुधमुंही बच्ची का पटककर कर दी हत्या, दहेज के लालच में मासूम को उतारा मौत के घाट

जिला संयोजक बनने के बाद मिथिलेश बर्मन ने प्रदेश एनएसयूआई व जिला एनएसयूआई का आभार जताया है व विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसे वो बखूबी निभाएंगे, व पूरे जिला में एनएसयूआई को सोशल मीडिया में मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे। मिथिलेश ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला के पांचों विधानसभा में व सभी ब्लॉकों में तथा जिला के प्रत्येक कॉलेज में एनएसयूआई की सोशल मीडिया टीम बनाकर उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे व जिला एनएसयूआई से जो भी निर्देश दिया जाएगा उसका पालन करेंगे।

मिथिलेश बर्मन के नियुक्ति पर विशेष रूप से एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष उस्मान बेग , रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आरीफ हुसैन व एनएसयूआई छात्र नेता अखलाक खान, शाकिब अनवर, लोकेश देवांगन, योगेश यादव, कौशल मैत्री, मनी चंडेल, नताशा भटपहरे, एकता साव सहित सभी एनएसयूआई छात्र नेताओं ने मिथिलेश बर्मन को बधाई दिया है।

https://www.cgtop36.com/latest-bollywood-news/mouni-roy-bold-photo-shoot-in-transparent-dress-this-reaction-of-fans-came/

Related Articles

Back to top button