रायपुर : सिंचाई क्षमता बढ़ाने 59.19 करोड़ रूपए किए स्वीकृत, आईये जानते हैं…

रायपुर।जल संसाधन विभाग द्वारा सरगुजा, जशपुर, बस्तर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, सूरजपुर, कोरबा और बिलासपुर जिले के 10 सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र बढ़ाने के लिए 59 करोड़ 19 लाख 75 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस सिंचाई योजनाओं के पूरा होने से 2815 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा की बिलमा व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 5 करोड़ 84 लाख 4 हजार, विकासखण्ड लुण्ड्रा की कुदरटोला व्यपवर्तन योजना के निर्माण के लिए 6 करोड़ 77 लाख 67 हजार रूपए, विकासखण्ड मैनपाट की करम्हा मछली नदी में डायवर्सन योजना के निर्माण के लिए 6 करोड़ 15 लाख 15 हजार, जशपुर जिले के विकासखण्ड कुनकुरी की ईब एनीकट योजना के निर्माण के लिए 8 करोड़ 91 लाख 59 हजार, बस्तर जिले के विकासखण्ड बस्तर की नारंगी नदी पर सांवरापाल एनीकट कम काजवे योजना के निर्माण हेतु 5 करोड़ 79 लाख 39 हजार, जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड जैजैपुर की सोन नदी पर हसौद एनीकट योजना के निर्माण हेतु 4 करोड़ 23 लाख 47 हजार, दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन की कौही उद्वहन सिंचाई योजना का आधुनिकीकरण एवं नहरों का जीर्णोद्धारा कार्य हेतु 4 करोड़ 33 लाख 25 हजार, सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर की बोंगा व्यपवर्तन योजना के निर्माण हेतु 3 करोड़ 64 लाख 42 हजार, कोरबा जिले के विकासखण्ड कोरबा की घिनारा व्यपवर्तन योजना के निर्माण हेतु 5 करोड़ 34 लाख 89 हजार, मरवाही-गौरेला-पेण्ड्रा जिले के विकासखण्ड गौरेला की कोटरियाडाँड व्यवर्तन योजना के निर्माण हेतु 8 करोड़ 15 लाख 88 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button