रायपुर: सख्त मिजाज में डीजीपी अवस्थी ने लिखा पुलिस अधीक्षकों को पत्र.. कहा- जॉइनिंग नहीं करने वालों को करेंगे निलंबित

रायपुर। प्रदेश के पुलिस डायरेक्टर जनरल दुर्गेश माधव अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम एक पत्र लिखा है। आईजी और पुलिस अधीक्षकों के नाम इस पत्र में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर होने के बावजूद रिलीव नहीं करने के लिए नाराजगी जताई है।
उन्होंने सख्त लहजे में आदेश दिया है कि जॉइनिंग नहीं देने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए। साथ ही कहा है कि पुलिस में अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है।