रायपुर : रिंग रोड सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
रायपुर । राजधानी स्थित रिंग रोड को मौत का रोड कहना गलत नहीं होगा। आज फिर एक हादसे में युवक ने अपनी जान गवा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, रिंग रोड नंबर 2 स्थित सोंडोंगरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।