RUNWITHChhattisgarh बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, वर्चुअल मैराथन में मंत्रीगण सहित अधिकारीयों ने लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़ में आज आयोजित वर्चुअल मैराथन में मंत्री गण एवं मुख्य सचिव ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ में आज 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है जिसमें आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के नागरिक बड़ी संख्या में वर्चुअल मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, इससे निश्चित ही लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी।
राज्य शासन द्वारा नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज 13 दिसंबर को आयोजित प्रथम वर्चुअल मैराथन दौड़ में मंत्रीगणों ने भी आम आदमी के साथ-साथ उत्साह के साथ भाग लिया। इनमें आज सवेरे वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने राजधानी के शंकरनगर स्थित अपने निवास कार्यालय और उद्योग तथा वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा ने राजधानी के शांतिनगर स्थित अपने निवास कार्यालय में वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दोनों मंत्रीगणों के साथ वर्चुअल मैराथन दौड़ में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा राजधानी रायपुर में आज सुबह वर्चुअल मैराथन दौड़ में शामिल हुईं ।


