एसपी ट्रांसफर लिस्ट, कोंडागांव एसपी को मिला नया जिला

लंबे समय से प्रतीक्षित एसपी की लिस्ट आज शासन ने जारी कर दी लेकिन इस लिस्ट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। खासतौर पर कोंडागांव एसपी जिनको लेकर खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शिकायत की थी तथा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस सीट को पेड होने का आरोप लगाया था उन्हें ट्रांसफर तो किया गया लेकिन जशपुर का एसपी बना दिया गया, इसे सजा के बजाय इनाम माना जा रहा है, इधर जैसा कि प्रतीक्षित था रायपुर एसएसपी आरिफ को आखिरकार EOW भेज दिया गया उनकी जगह अब अजय यादव को रायपुर एसएसपी बनाया गया है।

बलौदाबाजार के SP प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का नया एसपी बनाया गया है। वहीं कोंडगांव जिले में भी नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है। सुकमा के एडिश्नल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है। वहीं टीआर कोशिमा को बलरामपुर से सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है। माना बटालियन के रामकृष्ण साहू को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। कोंडांगांव के एसपी बालाजी सोमवाल को जशपुर का नया एसपी बनाया गया है। जशपुर एसपी शंकर बघेल को कांकेर जंगलवार कालेज का कमांडेंट बनाया गया है। कोरबा के एएसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। सीएसपी रायपुर सुनील शर्मा को सुकमा का एएसपी बनाया गया है। रायपुर एएसपी पंकज चंद्रा को ईओडब्ल्यू में एसपी बनाया गया है। वहीं सीएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी को AIG इंटेलिजेंस के साथ एएसपी रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को माना बटालियन का कमांडेट बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button