सुकमा : ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष की बीगड़ी तबियत, दवाओं के साथ के साथ दुआओं का दौर शुरू, मंत्री कवासी लखमा ने शुरू कराई विशेष पुजा, जाने क्या है मामला….
सुकमा । तीन बार से ज़िला पंचायत में बतौर उपाध्यक्ष की सफल भूमिका निभा चूके सुकमा ज़िले के कोन्टा इलाक़े के लोकप्रिय नेता बोड्डु राजा की हालही में अचानक तबियत बिगड़ने से उंहे तेलंगाना के खम्मम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उंहे हैदराबाद के सिकंदराबाद के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह बोड्डु राजा के मस्तिष्क का ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम द्वारा शुरू होना था।
मंत्री कवासी लखमा पुरे मामले में स्वयं नज़र बनाए हूए है वही कवासी लखमा ने कहा की बोड्डु राजा उनके परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं यही वजह है कि मंत्री कवासी लखमा ने बोड्डु राजा के इलाज की जवाबदारी लेते हुए दवाओं के साथ साथ दुआओं के लिए विशेष पुजा अर्चना भी शुरू कराया है। मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर ग्राम पंचायत सोनाकुकानार में बोड्ड राजा के स्वस्थ होने लिए दुआ मागते हुए माता हिंगलाजिइन कंकालिन माता जल्दी माता और पटकड़ाई माता का विशेष पुजा शुरू किया गया है। इस विशेष पुजा मे घेनू सिरहा और पुजारी सोनधर प्राण धर पुजारी सोनू राम नाग और सरपंच कोसा राम मरकाम सामिल हूए और बोड्डु राजा के जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू की गई।