सूरजपुर बना प्रदेश का हॅाटस्पाट, नए मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप

जिले में 6 पॉजटिव कोरोना मरीज मिलने के बाद आज सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी साझा की और बताया की जजावल समेत तीन गांव की 5 किलोमीटर की सीमा को पूरी तरह से शील कर दिया गया है,जिले के इसी जजावल गाव से कल तीन सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे,, उनके प्राइमरी कांटेक्ट में कुल 49 लोगो के के उनके संपर्क में आने की पुष्टि हुई है,

साथ ही उन्होंने बताया की पॉजटिव कोरोना मरीज के संपर्क में रहने वाले 49 में से 45 लोगों के सैंपल लेकर एम्स भेजे गए हैं,,, जिसमे चार लोगों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव है,शेष रिपोर्ट आना बाकी है,जिन इलाको को शील किया गया है वे गाँव पकनी, जजावल और डेडरी हैं,, इन 3 ग्राम पंचायतों के 300 परिवारों का भी सैम्पल जांच के लिए लिया गया है,, इन गांवो में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है,जरूरत पड़ने पर एकल व्यक्ति को आने जाने की होगी अनुमति होगी,, लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच हेतु सैंपल संग्रहण में स्वास्थ्य अमला बढ़ाया गया है,,पहले 11 टीम जांच कर रही थी जिनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है,इस इलाके का नोडल अधिकारी SDOP राकेश पटनवार को बनाया गया है, सील किए गए 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों की जरूरतों की आपूर्ति के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम को गाँव में तैनात किया गया है, जिला चिकित्सालय से लगी एमसीएच बिल्डिंग को कोरोना हॉस्पिटल घोषित किया गया है जहाँ 10 बेड का आई सी यु की सुबिधा उपलब्ध है,, साथ ही सूरजपुर से लगे पतरापारा स्थित लाऊलीहुड कॉलेज और तिलसीवा स्थित डी पी आर सी भवन को कोविड केयर सेंटर घोषित किया गया है,साथ ही उन्होंने शोसल मीडिया में भ्रामक और अफवाह वाली खबरों पर ग्रुप एडमिन पर सख्त कारवाई करने की बात कही,,कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग की तारीफ़ की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा,उन्होंने जिले के आम लोगो को आश्वस्त किया की जिला प्रशासन के पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button