दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट
रायपुर। जैसे मोहम्मद द्वारा कुछ प्रमुख स्टेशनों को बम से उड़ाया जाने की धमकी के बाद दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया गया स्टेशन मास्टर द्वारा प्रेषित पत्र में रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन का भी नाम है।
इस धमकी भरे पत्र के मद्देनजर रायपुर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया साथ ही सीआरपीएफ व सुरक्षाबलों को यह ताकि दी गई है किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएं और आने जाने वाले यात्रियों एवं सामानों की पूरी तरह से चेकिंग की जाए । रायपुर दुर्ग के अलावा देश के कई बड़े स्टेशन जैसे रोहतक आदि स्टेशनों का जिक्र जैश-ए-मोहम्मद के पत्र में किया गया है इसलिए सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही यहां पर सभी स्टेशनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।



