काम नहीं करने वाले विधायकों की कटेगी टिकट; सीएम भूपेश का बड़ा बयान..भेंट मुलाकात में मिल रही परफार्मेंस की जानकारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों की टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्हें लोगों से क्षेत्र के विधायकों के परफार्मेंस की जानकारी भी मिल रही है अगर विधायकों का परफार्मेंस अच्छा है तो टिकट कटने का सवाल ही नहीं उठता लेकिन परफार्मेंस जिन विधायकों का खऱाब है कि उनके बारे में पार्टी को फैसला लेना होगा।
आज भेंट मुलाकात पर रवाना होने से पहले सीएम मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस चुनाव से पहले कुछ विधायकों की टिकट काटने वाली है सीएम ने कहा कि अब तक वे 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए कर चुके हैं। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र की समस्या और मांगों के अलावा क्षेत्र के विधायकों की परफार्मेंस की जानकारी भी मिल रही है। जिन विधायकों ने अइच्छा काम किया है उनकी टिकट तो सुरक्षित है लेकिन जिन विधायकों का परफार्मेंस अपने क्षेत्र में और जनता के प्रति कमजोर या निष्क्रिय है उनके बारे में पार्टी फैसला लेगी कि उन्हें दोबारा टिकट दिया जाए या नहीं।