छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान…इतने मतदाता करेंगे शहर सरकार का चुनाव

Voting today for municipal elections in Chhattisgarh...so many voters will elect the city government.

 रायपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बार महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। 14 नगर निगमों में से दस में चुनाव हो रहा है, इसमें से आठ में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। नगरीय निकायों में 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता हैं। 2019 के निकाय चुनावों की तुलना में इस बार पांच लाख अधिक वोटर मतदाता सूची में जुड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button