मौसम : राजधानी समेत प्रदेशभर में आज भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना..

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश भर में शनिवार को बारिश हुई। रायपुर में शाम को 0.4 मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में बरमकेला, रायगढ़ में पांच सेंटी मीटर, बिल्हा, बिलासपुर में चार सेमी, प्रतापपुर, सूरजपुर में चार सेमी, प्रेमनगर सूरजपुर, वाड्रफनगर बलरामपुर, खड़गवा, कोरिया, जनकपुर आदि इलाकों में तीन सेमी बारिश रिकार्ड हुई है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से मध्य महाराष्ट्र से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकती है। एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। रायपुर जिले में अब तक 161.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

Related Articles

Back to top button