अंबिकापुर में महिला की नसबंदी कराने के बाद मौत
नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आपको बता दें कि सूरजपुर जिला अस्पताल से नसबंदी कराने के लिए 27 महिलाओं को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लाया गया था। जहां पर महिला की नसबंदी कराने के बाद मौत हो गई।
परिजन डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं और परिजनों ने मुआवजे की मांग की गई है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम 4 डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।