पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, रिकार्ड महंगाई के स्तर पर पहुंचे दाम

Petrol and diesel prices rise again, prices reached record inflation level

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। आज बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 29-30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों के बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 94.12 प्रति लीटर और 84.63 प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.31 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 82.90 रुपये लीटर हो गया।

बता दें कि बजट 2021-22 में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाने की घोषणा की गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि इससे जनता के ऊपर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

इस वजह से बढ़ रहे दाम Due to this rising prices
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. यही कारण है कि देश में भी पेट्रोलियम कंपनियों पर दामों में बढ़ोतरी का दबाव है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button