#Social

सूरज की तपिश ने बढ़ाई कूलर, पंखे और AC की बिक्री, 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद


Raisen। गर्मी के तापमान सूर्यदेव की तपिश ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है।तापमान का पारा दिन ब दिन बढ़ रहा है।लोग अब गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करने लगे हैं।
दामों में आया 15 फीसदी उछाल….
शहर की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर पिछले साल की अपेक्षा इस बार पंखे, कूलर और एसी की कीमतों में 15 फीसदी तक उछाल आया है। तेज गर्मी की वजह से बिक्री भी अच्छी हो रही है। आगे भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। ढाई माह तक सामग्री की बिक्री होगी।मुकेश जैन, कारोबारी
लगातार बढ़ रहा तापमान…
पेड़ों की कटाई से तापमान लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि पहले गांवों में पंखों से काम चल जाता था, लेकिन अब कूलर और एसी की जरूरत वहां भी महसूस होने लगी है। ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग रायसेन आ रहे हैं।मोहम्मद हबीबुर्रहमान खान, कारोबारी
बाजार में पर्सनल एयर कूलर की कीमत 2000 से 5000 रुपए तक हैं। डेजर्ट एयर कूलर 5000 से 15000 के दाम पर उपलब्ध हैं। वहीं विंडो एयर कूलर भी 10 हजार रुपए तक में मिल रहे हैं। इधर विंडो एसी की कीमत 15000 से 30000, स्प्लिट एसी 25000 से 50000 और इनवर्टर एसी 30000 से 60000 रुपए में उपलब्ध हैं। वहीं सामान्य पंखे 500 से 2000 रुपए, सीलिंग फैन 1000 से 5000, टावर फैन 2000 से 5000 तथा बीएलडीसी फैन की कीमत 3000 से 6000 रुपए तक है।
इधर सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही कूलर, पंखे और एसी के कारोबार का बाजार गर्म हो गया है। मौसम इसी तरह बना रहा तो ढाई माह में यह कारोबार लगभग 150 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। वहीं इस साल इनकी कीमत 15 फीसदी तक की वृद्धि देखी जा रही है। जिले में कूलर, पंखा और एसी खरीदने वालों में अनुमानित परिवारों की संख्या 75 हजार के लगभग है। पंखे, कूलर और एसी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि हर साल परिवार में कोई न कोई सामग्री की जरूरत पड़ती है। इसे देखते हुए नए उत्पाद के अलावा इसमें लगने वाले उपकरणों का भी अच्छा खासा बाजार है। यही वजह है कि इस सीजन में ज्यादातर कारोबारियों का साल भर का खर्चा निकल जाता है।फिलहाल ज्यादा गर्मी पड़ने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जरूरत पड़ने लगी है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button