#Social
15 तक करें पेमेंट, नहीं तो विकास कार्य कर देंगे बंद

Una. ऊना। ठेकेदारों की करोड़ों रुपए की पेमेंट का भुगतान न होने से खफा ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को ठेेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ऊना ने सर्किट हाऊस ऊना में बैठक का आयोजन किया। जिसमें सरकार द्वारा ठेकेदारों की पेमेंट न किए जाने पर ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त की। ठेकेदार एसोसिएशन ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 15 अप्रैल तक पेमेंट का भुगतान न किया गया तो 16 अप्रैल से चल रहे सभी विकास कार्य बंद कर दिए जाएंगे। यहीं नहीं सरकारी विभागों की मशीनरी की रिपेयर भी नहीं की जाएगी। कोई भी ठेकेदार काम नहीं करेगा। इसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी। एसोसिएशन ने प्रशासन के माध्यम से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। वहीं ऊना विस क्षेत्र से पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा को भी ज्ञापन सौंपा हैं। अध्यक्ष अशोक ठाकुर, ओपी धीमान, प्रेमपाल सिंह रायजादा, राजीव मनन, रम्मी कपिला, राज कुमार, संत कुमार, विकास शर्मा, वरुण मैहन, आकाश कुमार सहित अन्य ठेेकेदारों ने कहा कि लंबे समय से ठेकेदारों की पेमेंट का भुगतान नहीं हो
पाया है।
ठेकेदारों द्वारा विकास कार्याे को खत्म किए हुए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें पेमेंट नहीं दी गई है। 31 मार्च को ठेकेदारों को आस थी कि सरकार उनकी पेमेंट का भुगतान करेगी, लेकिन 31 मार्च को भी निराशा ही हाथ लगी है। ठेकेदारों ने बैंक से लोन लेकर या किसी से पैसे उधार लेकर काम में लगाए है, लेकिन अब बैंक वाले भी परेशान कर रहे है। जिन दुकानों से सरिया-सीमेंट व अन्य सामान उधार पर खरीदा है, दुकानदार भी अब पैसे मांग रहे है। ठेकेदारों की हालत खराब हो चुकी है। ठेकेदारों ने कहा कि लंबे समय से पेमेंट न मिलने से उन्हें परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। बार-बार पेमेंट को लेकर जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिले है, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है। पैसों की तंगी के कारण कई ठेकेदार मानसिक तनाव से गुजर रहे है। कई ठेकेदारों ने तो अपनी सारी जमा पूंजी विकास कार्यो को मुक्कमल करने में खर्च कर दी है, अब वह खाली होकर बैठे हैं। सरकार जल्द पेमेंट करे। ठेकेदारों को 31 मार्च को उम्मीद जगी थी, उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है।




