ज्यादा रेट पर शराब बेचने की शिकायत की तो युवक की बेतहाशा पिटाई, देखें वीडियो
बलौदाबाजार। शासकीय शराब की दुकान पर युवक ने शराब बेचने वाले कर्मियों को शराब निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत की तो शराब दुकान के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर बेतहाशा पीटा। इतना ही नहीं उसके साथ वहां खड़े दो अन्य युवकों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने इस मामले में शराब दुकान के 6 से अधिक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बलौदाबाजार निवासी प्रकाश वर्मा कल शासकीय शराब की दुकान में शराब खरीदने गया था। उसने जब शराब की बोतल में मूल्य कम देखा तो इसका विरोध किया बस फिर क्या ता शराब दुकान के कर्मचारी बिलबिला उठे और प्रकाश को पकड़कर डंडों से उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी इतना ही नही प्रकाश के साथ दो अन्य युवकों को भी गुर्गों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा…देखिए वीडियो-