होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवक युवती गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के पाश इलाके खमतराई में पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दबिश में 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें 4 युवक और दो युवतियां हैं। युवतियां छत्तीसगढ़ से बाहर की बताई जा रही है।वहीं युवक छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं।
आज सुबह खमतराई इलाके के साईं द्वारिका कालोनी में पुलिस ने दबिश दी। कालोनी में चल रहे श्रीजी होटल से पुलिस ने संदिग्ध हालत में 6 युवक-युवती गिरफ्तार किया। स्थानीय रहवासियो की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने दी दबिश दी थी।। गिरफ्तार युवक युवतियों में बालोद भिलाई और खड़गपुर समेत रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। खमतराई थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।