देश दुनियामनोरंजन

नहीं रहे एक्टर Rituraj Singh, कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत …

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी और दुखद खबर सामने आ रही है. टीवी के मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 59 साल की उम्र में एक्टर को कार्डियक अरेस्ट आया है, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है. ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने कई टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) की मौत की खबर से फैंस को गहरा झटका लगा है. उनकी मौत से उनके परिवार के लोग भी सदमे में हैं.

कब और कैसे हुआ ऋतुराज का निधन?

मीडिया के साथ बातचीत में एक्टर अमित बहल ने ऋतुराज की मौत को कंफर्म किया है. अमित बहल ने बताया कि ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. CINTAA चीफ ने भी ये बताया है कि ऋतुराज को पहले से पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ इश्यूज थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.

प्रोड्यूसर संदीप सिंकद भी ऋतुराज सिंह की मौत से काफी ज्यादा दुखी हैं. एक्टर की मौत पर उन्होंने कहा- मैं शॉक्ड हूं. ये खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. आज सुबह किसी ने मेरे व्हाट्सएप ग्रुप पर ये न्यूज शेयर की थी और तभी से मैं सदमे में हूं.

टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ में मैंने ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) के साथ काफी काम किया है. उस दौरान वो इकलौते ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने सेट पर मेरा काफी प्यार से वेलकम किया था. सभी जानते हैं कि वो एक शानदार एक्टर थे, लेकिन इससे कही ज्यादा वो एक शानदार इंसान थे. उनकी मौत की खबर से मुझे बहुत तगड़ा झटका लगा है. आशा करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी पत्नी और बच्चों को इस मुश्किल समय का सामना करने का हौसला मिले.

हर किरदार में छा जाते थे Rituraj

ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने ना सिर्फ टीवी के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी बढ़िया काम किया है. वो अपने हर किरदार में आसानी से ढल जाते थे. यही वजह थी कि उनकी अदाकारी हमेशा लोगों के दिल को छू लेती थी. टीवी शोज की बात करें तो ऋतुराज ने हिटलर दीदी, शपथ, अदालत, आहट, दीया और बाती जैसे शोज में काम किया. आखिरी बार उन्हें अनुपमा में देखा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button