कांग्रेस विधायक को करार जवाब देकर एक फिर सुर्ख़ियों में छायी कंगना, कहा “मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।”

एंटरटेनमेंट। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन कंगना रनोट अपनी बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। फिर चाहे वह पॉलिटिक्स हो या फिल्म इंडस्ट्री कंगना किसी भी फिल्ड पर बोलने से नहीं चुकती। वहीं इस बार कंगना ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पानसे को उनके विवादित बयान पर करारा जवाब दिया है।

क्वीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स करने से इनकार किया। बड़े हीरो (खान्स/कुमार) के साथ फिल्म करने से मना किया, जिन्होंने मेरे खिलाफ पूरी बॉलीवुडिया गैंग मैन+वीमेन बनाई। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।”

दरअसल किसान आंदोलन के खिलाफ बयानबाजी को लेकर विधायक ने कंगना को नाचने वाली कह दिया था। जिसके जवाब में कंगना ने यह ट्वीट किया। जानकारी के अनुसार सुखदेव ने कहा था कि पुलिस को नाचने गाने वाली की कठपुतली के रूप में काम नहीं करना चाहिए। विरोध कर रहे 250 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता 12 फरवरी को सारणी पहुंचे थे, जहां कंगना ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थीं।

कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कंगना किसानों के खिलाफ की गईं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए माफी मांगें।