अमित जोगी होंगे मरवाही से जेसीसीजे उम्मीदवार…
मरवाही ।विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के उम्मीदवार अमित जोगी होंगे. इसकी जानकारी जोगी कांग्रेस विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने किया है.
गौरतलब है की धर्मजीत सिंह ने जोगी कांग्रेस के कांग्रेस पार्टी में विलय की बात को खारिज किया. उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी. अजीत जोगी का मरवाही से आत्मीय रिश्ता था. हमें यहां राजनीति की जरूरत नहीं है
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हैं. जिस पर उपचुनाव होना है. सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. क्षेत्र में लगातार दौरे जोर शोर से चल रही है.