फिर मिले 68 मरीज, राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना ब्लास्ट जारी है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में प्रदेश में नए 68 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। विडंबना ये है कि लगातार राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सर्वाधिक है। आज रायपुर में 27 नए मरीजों की पहचान हुई है। आज पहचान किए गए मरीजों में पुलिसकर्मी, डॅाक्टर भी शामिल है।

27 मरीज में से 12 प्रायमरी कॉटेंक्ट, 4 पुलिस PHQ से, 3 इंटर-स्टेट, 2 इंटर जिला, 1 एक प्राइवेट डॉक्टर, 5 पांच आम व्यक्ति है. प्राइमरी कांटेक्ट में बेबीलोन कैपिटल से 4 व्यक्ति आए हैं. यहां के कुक, दर्ज़ी और दो अन्य स्टॉप पॉज़िटिव मिले है, जो अमेरिका से आई महिला से संक्रमित हुए हैं.

पांच आम व्यक्ति है, जो बिरगांव से कचरा कलेक्शन करने वाली महिला, अभनपुर के फ़ील्ड वर्क कर्मचारी, शैलेन्द्र नगर के बैंक कर्मचारी एवं सीएसईबी कचना के डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक अन्य व्यक्ति पॉज़िटिव हुए हैं.

चार पुलिस वाले पॉज़िटिव हुए हैं जो PHQ के हैं. इस तरह राजधानी में टोटल 404 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या पहुंच गई. अब तक 211 मरीज़ ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. रायपुर में अब 181 कोराना एक्टिव मरीज़ है. अब तक राजधानी में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई. आज मिले मरीज़ों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

Related Articles

Back to top button