कोहली समेत दिग्गज खिलाड़ियों को मात देकर ये खिलाड़ी बना क्रिकेटर आफ द इयर

क्रिकेट की दुनिया में ‘विजडन एलामनेक’ में नाम आना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व का क्षण होता है. इस बार ‘विजडन एलामनेक’ ने इंग्लिश क्रिकेटर बेन स्टोक्स को ‘क्रिकेटर ऑफ द इयर 2019’ घोषित किया है, जिन्होंने महज चंद हफ्तों के अंतराल में धमाकेदार पारी खेल इंग्लैंड को विश्वकप के साथ एशेज सीरिज में जीत दिलाई थी.

बेन स्टोक्स ने अपने पहले 50 ओवरों के विश्व कप में इंग्लैड को खिताब दिलाने में महती भूमिका निभाई थी. बेन ने टूर्नामेंट में सात विकेट लेने के साथ 465 रन बनाए थे. लार्ड्स में न्यूजीलैंड के साथ खिताबी मुकाबले में उन्होंने नाबाद रहते हुए 84 रन बनाए थे. इसके बाद आस्ट्रेलिया के साथ एशेज श्रृंखला में लीड्स टेस्ट में नाबाद शतक ठोककर इंग्लैंड को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी. मैच के सेकंड इंनिग में बेन ने तीन विकेट भी लिए थे.

वर्ष 2005 में एंड्र्यू फ्लिंटाफ के बाद विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर का खिताब जीतने वाले बेन स्टोक्स इंग्लैंड के अब दूसरे क्रिकेटर हैं. विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ कहते हैं कि बेन ने महज चंद हफ्तों के अंतराल में दो बार जीवन में याद रखे जाने वाला कारनामा किया था. पहले विश्वकप के खिताबी मुकाबले में अपनी प्रतिभा और अच्छी किस्मत की बदौलत कांटे के टक्कर में इंग्लैड को जीत दिलाई. इसके बाद हेडिंग्ले में खेले गए एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में बेन ने नाबाद 135 रनों की बदौलत एक महान इनिंग खेली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button