छत्तीसगढ़ का जवान शहीद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
सीआरपीएफ में पदस्थ छत्तीसगढ़ निवासी एक जवान जम्मू-कश्मीर शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जवान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम पतोडा का रहने वाला था। शहीद हुए जवान का नाम शिवलाल नेताम है।
बता दें कि शहीद शिवलाल पतोडा के पूर्व सरपंच दुसुलाल नेताम के बेटे हैं। जवान का शव कल फोर्स के चार्टेड प्लेन से रायपुर लाया जाएगा। शहीद जवान को माना में श्रद्धांजलि देने के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा। शहीद जवान की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। शहादत की खबर के साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर है।