बड़ी खबर : डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद, बदमाशों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, बॉर्डर को किया गया सील
कानपुर । शहर में बदमाशों और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो हुए है, घायल पुलिसकर्मियों में से एक के पेट में गोली लगी है जिससे उनकी हालत बेदह गंभीर बनी हुई है।
मुठभेड़ कानपुर के शिवराजपुर इलाके में रात 1 बजे हुई। कानपुर में एनकाउंटर वाली जगह से कुछ दूर एक और एनकाउंटर हुआ है जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों वही अपराधी हैं जो विकास दुबे के साथ थे। जबकि विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
एनकाउंटर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों में देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू शामिल हैं।
बता दें कि पुलिस का एक दल अपराधी के ठिकाने के पास पहुंचने ही वाला था। उसी दौरान एक इमारत की छत से पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक एस पी देवेंद्र मिश्रा, तीन उप निरीक्षक और चार कॉन्स्टेबल मारे गए।
जानकारी के मुताबिक पुलिस विकास दुबे नाम के अपराधी को पकड़ने गई थी। बदमाशों ने घर की छत से घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया। अपराधी पुलिस के हथियार लूट कर भी ले गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है।