धान के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेगें छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी
रायपुर। 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कल राष्ट्रपति और केंद्रीय खाद्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। मंत्रिमंडल के सदस्य भी उनके साथ रहेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ही कांग्रेसी आगे की रणनीति तय करेंगे।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रदेश में केंद्र द्वारा तय किए गए दर पर धान खरीदी होती थी तथा सेंट्रल पूल में केंद्र छत्तीसगढ़ का धान एफसीआई के माध्यम से खरीदती थी लेकिन अब केंद्र ने धान खरीदने से मना कर दिया है तो प्रदेश के किसानों का धान कौन खरीदेगा ये बड़ा सवाल है। इसी मुद्दे पर कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्य राष्ट्रपति व केंद्रीय खाद्यमंत्री से मुलाकात करेंगे तथा उनसे चर्चा के बाद ही केंद्र के खिलाफ प्रस्तावित आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।