बड़ी राहत, कल से खुलेंगी ये दुकानें, देखिए पूरी सूची

कोरोना संक्रमण के चलते बाजार बंद होने से केवल व्यापारी ही नहीं उपभोक्ता भी परेशान हैं। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ में राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली काफी वस्तुओं  की बिक्री व उनसे संबंधित बाजार को खोलने की अनुमति दे दी है। इनमें इलेक्ट्रनिक, मेडिकल से लेकर पंचर की दुकानें व ढाबे तक शामिल है। लेकिन सरकार ने इनके खुलने की समय सीमा भी निर्धारित की है। पहले प्रदेश में और खासकर शहरी क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4 बजे कर दी गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 36 मामले पाए गए हैं जिनमें से 26 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। वहीं अगर जोन की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिले आरेंज या ग्रीन जोन में है इसलिए छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना संक्रमण का खतरा काफी कम माना जा रही है और इसी संभावना के चलते सरकार ने ये निर्णय लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button