कोटा में फंसे बच्चों को लाने 80 बसें रवाना, CM भूपेश का ट्वीट हमारे बच्चों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के करीब 3 हजार छात्र कोटा में फंसे हैं. जिन्हें लाने के लिए करीब 80 बसों को राजस्थान के कोटा के लिए रायपुर से शाम को रवाना किया जाएगा. इसके बाद मजदूरों को भी वापस अपने राज्य लाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है.
सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश से बाहर फंसे हर नागरिक, चाहे वे पढ़ने गए बच्चे हों, पर्यटक हों या फिर श्रमिक सभी को वापस लाने की बात कही थी. केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इन्हें वापस लाने का इंतज़ाम किया जाएगा.