BREAKING NEWS : प्रदेश के इस बैंक में फूटा कोरोना बम…, कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव
सभी देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। दुनिया के साथ साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। बता दे कि दुर्ग जिले में स्थित भिलाई-3 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व बैंक के ब्रांच मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बैंक में कार्यरत अन्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ । कोरोना टेस्ट में बैंक के सभी सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्रामीण बैंक की भिलाई-3 शाखा को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है।