BREAKING NEWS : बीजापुर में नक्सलियों ने रेंजर को अगवा कर की हत्या…

बीजापुर। नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ के रेंजरकी अपहरण करके बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है। घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रतराम पटेल आज दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया, फिर कोडरोंजी गांव के बीचों-बीच स्कूल के पास धारदार हथियार से शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि रेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे, जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया जा रहा है।

बता दें नक्सलियों ने धारदार हथियारों से रेंजर रतलाम पटेल के शरीर पर कई घातक वार किया है। जिससे रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button